काशीपुर: स्कूल से घर जा रहे 12वीं के छात्र पर धारदार हथियार से हमला
काशीपुर, अमृत विचार। स्कूल से घर जा रहे 12 वीं के छात्र के साथ नागनाथ मंदिर के पास मारपीट करने का मामला सामने आया है। जहां आरोपियों ने छात्र को धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। वहीं चीख पुकार सुनकर आस पास मौजूद लोगों ने छात्र बचाया और अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
शुक्रवार को दुर्गा कॉलोनी निवासी संजय शर्मा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसका पुत्र वंश शर्मा उदय राज हिंदू इंटर कॉलेज में कक्षा 12वी का विद्यार्थी है। उन्होंने बताया कि कुछ समय पूर्व उसके पुत्र की जसपुर खुर्द निवासी एक युवक से दोस्ती हुई थी। बताया कि युवक आपराधिक किस्म है इसलिए परिजनों ने वंश से दोस्ती नहीं रखने कहा।
इससे नाराज होकर आरोपी युवक ने शुक्रवार की दोपहर उसके पुत्र के स्कूल से घर जाने के दौरान उसके साथ धारदार हथियार से मारपीट कर दी। मारपीट से उसका पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।