Kanpur: सिपाही भर्ती परीक्षा के चौथे दिन इतने परीक्षार्थी रहे गैरहाजिर...जिलाधिकारी ने परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। सिपाही भर्ती परीक्षा के चौथे दिन दोनों पाली में पंजीकृत 51,600  परीक्षार्थियों में 39,394 ने परीक्षा दी, जबकि सुबह व शाम पाली की परीक्षा में 12,206 परीक्षार्थी गैरहाजिर रहे। अब तक चार दिनों की परीक्षा में 53,699 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ी है। 

सिपाही भर्ती परीक्षा में चौथे दिन सुबह पाली में 19,554 व शाम को 19,840 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। अब तक चार दिन की परीक्षा देखें तो पहले दिन 14,911 व दूसरे दिन 13,706, तीसरे दिन 12,876 समेत कुल 53,699  परीक्षार्थी गैरहाजिर रहे हैं। 

जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए कई केंद्रों का निरीक्षण किया। केंद्र पर तैनात स्टेटिक मजिस्ट्रेटों को आदेश दिया कि चेकिंग व सुरक्षा व्यवस्था में लापरवाही नहीं होनी चाहिए। 

यह भी पढ़ें- Unnao: सिपाही भर्ती में चौथे दिन इतने परीक्षार्थियों ने छोड़ी परीक्षा...स्टेशन पर लगी अभ्यर्थियों की भीड़

 

संबंधित समाचार