'सरकार बाढ़ से निपटने में नाकाम रही', मायावती ने बोला हमला

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने सरकार पर देश के विभिन्न हिस्सों में उत्पन्न बाढ़ की समस्या से निपटने में नाकाम रहने का आरोप लगाते हुए रविवार को कहा कि सरकारों को सिर्फ राहत ही नहीं, बल्कि बाढ़ निवारण पर भी ध्यान देना चाहिए। 

मायावती ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर पोस्ट किया, ''देश के विभिन्न राज्यों में भारी बारिश के कारण आई बाढ़ से उपजी स्थिति से सही से नहीं निपट पाने के कारण लाखों परिवारों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। ऐसी तबाही लोगों का जीवन बर्बाद कर देती है।'' 

उन्होंने कहा, ''सिर्फ राहत ही नहीं, बल्कि सरकारों को बाढ़ निवारण पर भी समुचित ध्यान देना चाहिए।'' गौरतलब है कि गुजरात और त्रिपुरा समेत देश के कई राज्यों में विशेषकर मध्य व पश्चिमी क्षेत्र में मूसलाधार बारिश तथा बाढ़ से हालात बिगड़ गए हैं। 

ये भी पढ़ें- लखनऊ: मान्यताप्राप्त पत्रकारों के चुनाव में हेमंत तिवारी फिर अध्यक्ष निर्वाचित

संबंधित समाचार