Kanpur News: डिफेंस कॉरिडोर के लिए अधिग्रहीत होगी 162 हेक्टेयर भूमि...प्रशासन ने अधिसूचित की भूमि, अब खरीद-बिक्री पर प्रतिबंध

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

नर्वल गोपालपुर, दौलतपुर और मोहीपुर में होगा भूमि अधिग्रहण

कानपुर, अमृत विचार। साढ़ गांव स्थित डिफेंस कॉरिडोर के विस्तार के लिए राजस्व विभाग ने शनिवार को साढ़ गांव से सटे नर्वल गोपालपुर, दौलतपुर व मोहीपुर गांवों की 162.0932 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहीत करने के लिए अधिसूचना जारी कर दी। इसके साथ ही यहां अब भूमि की खरीद- बिक्री पर प्रतिबंध लग गया है। अब न तो भूमि का भू उपयोग बदला जा सकेगा और न ही वहां कोई नया सर्किल रेट लागू होगा। 

नर्वल तहसील के साढ़ गांव में 213 हेक्टेयर क्षेत्रफल में डिफेंस कॉरिडोर स्थापित है। यहां अदाणी डिफेंस एंड एयरोस्पेस ने एम्यूनेशन कांप्लेक्स स्थापित किया है, जिसमें उत्पाद बनाने का काम शुरू हो चुका है। इसके साथ ही प्राधिकरण ने यहां कुंग आर्मर, एमकेयू समेत आधा दर्जन और कंपनियों को भूमि आवंटित की है। एमकेयू कई देशों के सैनिकों के लिए हेलमेट, बुलेटप्रूफ जैकेट आदि उत्पाद बनाती है।

इस कॉरिडोर में भूमि की मांग अधिक है, लेकिन उपलब्धता नहीं है। यही वजह है कि उप्र एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने वहां और भूमि अधिग्रहीत करने का निर्णय लिया। प्राधिकरण के प्रस्ताव पर राजस्व विभाग की टीम ने सर्वे किया और किसानों से बात कर नजरी- नक्शा तैयार किया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की हरी झंडी के बाद राजस्व विभाग ने भूमि अधिग्रहण अधिसूचना जारी कर दी। 162.0932 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण आपसी- सुलह समझौते के आधार पर होगा ताकि तेजी के साथ बैनामे हो जाएं और मौके पर जरूरी विकास कार्य करके औद्योगिक इकाइयां स्थापित हो सकें। 

इसलिए बढ़ी भूमि की मांग

डिफेंस कॉरिडोर के पास ही रिंगरोड और रमईपुर-घाटमपुर-हमीपुर-कबरई समानांतर राष्ट्रीय राजमार्ग प्रस्तावित है। ऐसे में वहां लगने वाली इकाइयों में जो भी माल लाना ले जाना होगा उद्यमियों को आसानी होगी। इसके साथ रिंग रोड चकेरी एयरपोर्ट से भी लिंक होगा, ऐसे में दूसरे महानगरों से भी उद्यमियों को वहां तक पहुंचने में आसानी हो जाएगी। इसलिए वहां भूमि की मांग बढ़ी है।

ये भी पढ़ें- Exclusive: कानपुर में गंगा और पांडु नदी में प्रदूषण की गुनहगार केआरएमपीएल पर जल्द गिर सकती गाज, पढ़ें- पूरी खबर

संबंधित समाचार