Fatehpur में रिश्ते का शर्मसार करने वाली घटना: फूफा ने भतीजी से किया दुष्कर्म...जान से मारने की धमकी भी दी

खखरेरू पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर शुरू की जांच

Fatehpur में रिश्ते का शर्मसार करने वाली घटना: फूफा ने भतीजी से किया दुष्कर्म...जान से मारने की धमकी भी दी

फतेहपुर, अमृत विचार। रिश्तों को तार-तार करने वाली एक घटना सामने आई है। सगे फूफा ने एक युवती के साथ दुष्कर्म किया है। घटना को किसी से बताने पर जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गया। स्थानीय पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

सुल्तानपुर घोष थानाक्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती ने बताया कि 15 जून को उसके परिजन गांव में ही खेत में काम करने गए थे। खखरेरू थाना क्षेत्र का एक गांव निवासी उसका सगा फूफा दोपहर में गांव स्थित युवती के घर पहुंचा। इस दौरान वह घर में अकेली थी। यह देख फूफा की नियत खराब हुई और घर के अंदर दाखिल होते है दरवाजा बंद कर लिया। 

आरोप है कि इसके बाद मुंह दबाकर युवती के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। इतना ही नहीं किसी से घटना की शिकायत करने और जानकारी देने पर जान से मारने की देकर मौके से फरार हो गया। खेतों से घर लौटे परिजन जब लड़की को गुमसुम देखा तो कारण पूछा, लेकिन डरी सहमी युवती ने कुछ नहीं बताया। 

बताया जा रहा है कि इस बीच लड़की गर्भवती हो गई। इसके बाद 12 जुलाई को परिजनों ने लड़की की शादी हथगाम थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक से कर दी। 22 अगस्त को उसका आरोपी फूफा उसके ससुराल पहुंचा और युवती को अबॉर्शन की दवा दी। आरोपी के बैग में पति ने दवा को देख लिया। इसके बाद से युवती और उसके पति ने आरोपी से जान माल की आशंका जताई है। थाना प्रभारी राजेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है।

ये भी पढ़ें- Avanish Dixit: 18 मुकदमों के आरोपी हरेंद्र मसीह समेत अन्य 50 हजार के इनामिया पकड़ से दूर...अवनीश दीक्षित समेत तीन भेजे जा चुके जेल