Sitapur encounter: बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़, गोली लगने से दो घायल
जिले के महमूदाबाद कोतवाली क्षेत्र में पैंतेपुर पुलिया के करीब हुई मुठभेड़
सीतापुर। जिले के महमूदाबाद इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। इसमें दो बदमाशों के पैर में गोली लगी है। इनका उपचार कराया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से शातिरों का गिरोह जिले में सक्रिय था। ये घर और प्रमुख स्थान पर चोरी और असलहा दिखाकर लूटपाट कर रहा था।
मुखबिर की सूचना के बाद जिले की एसओजी टीम और बदमाशों के बीच महमूदाबाद कोतवाली क्षेत्र में पैंतेपुर पुलिया के करीब मुठभेड़ हुई। इसमें लहरपुर कोतवाली क्षेत्र का टांडाकला गांव वासी 25 हजार का इनामी विनोद पुत्र श्रीराम और बिसवां कोतवाली क्षेत्र का बगहाढाग दक्षिण पुरवा निवासी 25 हजार का इनामी गया प्रसाद उर्फ टिल्लू पैरों में गोली लगने से घायल हो गया।
दावा है कि शातिरों के पास असलहे, कारतूस, खोखे, अपाचे मोटर साइकिल, 28 हजार की नकदी बरामद हुई है। एसपी ने बताया कि गिरोह के दो शातिर जिसमें एक महिला शामिल है, उसे पहले ही जेल भेजा जा चुका है। शेष अन्य की तलाश हो रही है। पूछताछ में आरोपियों ने महमूदाबाद, मछरेहटा, कमलापुर थाना क्षेत्रों में हुई चोरी की वारदातें किये जाना स्वीकार किया है।
सीतापुर: बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़, गोली लगने से दो बदमाश घायल
— Amrit Vichar (@AmritVichar) September 2, 2024
जिले के महमूदाबाद कोतवाली क्षेत्र में पैंतेपुर पुलिया के करीब हुई मुठभेड़ pic.twitter.com/8QcRG6h1vC
यह भी पढ़ें:-Paris Paralympics 2024: PM मोदी ने पैरालंपिक पदक विजेताओं से संवाद कर दी बधाई, कहा- आप पर देश को है गर्व