बाराबंकी : अश्लील फोटो चस्पा करने से आहत युवती ने दी थी जान

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

देवा, बाराबंकी: अमृत विचार। कोतवाली क्षेत्र में एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने का निर्णय यूं ही नहीं लिया, कुछ लोगों ने उसकी अश्लील फाेटो खींचकर कई जगह चस्पा कर दिया। इससे आहत होकर युवती ने जान दे दी। अब पिता की तहरीर पर तीन अज्ञात लोगों समेत 9 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई, वहीं पुलिस ने तीन आरोपियों को पकड़ लिया है।

बताते चलें कि देवा थाना क्षेत्र की माती चौकी अंतर्गत एक गांव निवासी 21 वर्षीय युवती ने गत 28 जुलाई को घर के कमरे में दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में युवती के पिता ने देवा थाने में तहरीर दी और कहा कि 28 जुलाई को उसकी बेटी घर पर थी, उसी दिन दोपहर रमेश कुमार उसकी पत्नी तारावती और उसका पुत्र योगेंद्र राज निवासी सलेमपुर पतौरा थाना पारा तथा सुनील उसकी पत्नी मीरा देवी और उसकी भतीजी निवासी बौली थाना सहादतगंज सभी जिला लखनऊ और तीन अज्ञात लोग घर पर आए इन लोगो ने युवती से यह कहकर कि अब तुम हमेशा सफेद कपड़े पहन कर रहना, उसे मारा पीटा इसके बाद उसकी अश्लील फोटो गांव से लेकर बेहटा बाजार तक कई जगहों पर चस्पा कर दी।

जिससे आहत होकर युवती ने खुदकुशी कर ली। माती चौकी प्रभारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि पिता की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज तीन लोगो को गिरफ्तार कर लिया गया, बाकी की तलाश में छापेमारी की जा रही है l

यह भी पढ़ें- बाराबंकी : मानक विहिन भवन में चल रहा था मान्यता प्राप्त स्कूल, सीज

संबंधित समाचार