Kanpur: सीएम ग्रिड योजना के तहत दूसरे चरण की सड़कों की डीपीआर बनना शुरू, इन इलाकों की बनेंगी सड़कें...

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। सीएम ग्रिड योजना के तहत भले ही प्रथम चरण में चयनित सड़कों का निर्माण अभी शुरू नहीं हुआ हो, लेकिन यूरिडा (अर्बन रोड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट एजेंसी) के अधिकारियों ने द्वितीय चरण के तहत बनने वाली सड़कों की डीपीआर (डिटेल्स प्रोजेक्ट रिपोर्ट) बनाना शुरू कर दिया है। 

इसके लिये यूरिडा के अधिकारियों ने नगर निगम से कार्यों का संचालन करने वाले कंसल्टेंट का तकनीकी प्रोफाइल मांगा है। यूरिडा का कहना है कि कार्यों में गुणवत्ता बनाये रखने के लिये अच्छा कंसल्टेंट जरूरी है।

मुख्यमंत्री ग्रीन रोड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट स्कीम (सीएम ग्रिड योजना) के तहत सड़क चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण, डिवाईडर, नाली, स्टॉर्म वाटर ड्रेन, हॉर्टीकल्चर, स्ट्रीट लाइट के साथ ही ओवर हेड यूटीलिटी को भूमिगत किया जाना प्रस्तावित है। दूसरे चरण में चयनित 12210 मीटर की सड़क बननी है। 

इन सड़कों पर करीब 100 करोड़ रुपये खर्च होंगे। नगर निगम के मुख्य अभियंता सैय्यद फरीद अख्तर जैदी के निर्देश पर अधिशाषी अभियंताओं ने अधिशाषी अभियंता जलनिगम, अधिशाषी अभियंता केस्को और अधिशाषी अभियंता जलकल से पेयजल, सीवर, केबिल लाइन को सड़क के नीचे से हटाये जाने का एटीमेट मांगा है। 

वहीं, सभी पांचों सड़कों से अतिक्रमण भी हटाया जाने के लिये चिन्हांकन हुआ है। अरबन रोड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट एजेंसी (यूरिडा) की टीम ने शहर आकर पांचों सड़कों के निर्माण के लिए निरीक्षण किया है। अब एजेंसी ने डीपीआर बनाना भी शुरू कर दिया है।

दूसरे चरण में इन सड़कों का हुआ है चयन

1.थाना स्वरूप नगर से गोपाल चौराहा तक सड़क: 2650 मीटर
2. लाल बंगला से वीआईपी रोड तथा पैसिफिक लान से जेके प्रथम चौराहे तक: 2680 मीटर
3. दीप सिनेमा से सोटे बाबा मंदिर चौराहा होते हुए एच ब्लॉक चौराहे तक: 1885 मीटर
4. गुलमोहर विहार से किदवई नगर थाना होते हुए बुद्ध विहार तिराहे तक: 2245 मीटर
5. गुरुदेव चौराहा से चिड़ियाघर चौराहे तक: 2750 मीटर

यूरिडा ने फेज-2 की चयनित सड़कों के डीपीआर बनाने की कार्यवाही शुरू कर दी है। एजेंसी ने कंसल्टेंट का तकनीकी प्रोफाइल मांगा है। - सैय्यद फरीद अख्तर जैदी, मुख्य अभियंता सिविल

यह भी पढ़ें- Kanpur: अब शहर के भीतर तेजी से बढ़ेंगे प्रापर्टी के दाम, नौ साल बाद बढ़ा जिले में सर्किल रेट

 

संबंधित समाचार