शाहजहांपुर: विरोधियों को फंसाना था...अपने ही पांच साल के मासूम बेटे को नदी में फेंक दिया
दो दिन बाद खन्नौत नदी से बरामद किया गया शव, आरोपी पिता को भेजा जेल
शाहजहांपुर, अमृत विचार। थाना सिंधौली के गांव तिउलक में पुरानी रंजिश को लेकर विपक्षियों को फंसाने के लिए एक व्यक्ति ने पांच वर्षीय बेटे को नदी में फेंककर मार डाला। पुलिस ने दूसरे दिन खन्नौत नदी से शव बरामद कर लिया। वहीं घटना का खुलासा कर पुलिस ने आरोपी पिता को जेल भेज दिया है।
गांव तिउलक निवासी संजीव कुमार ने सोमवार को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह अपने पांच वर्षीय बेटे गौरव को दवा दिलाने चिनौर गांव आया था, दवा लेकर वापस बाइक से जा रहा था। आरोप है कि गांव के बाबूराम समेत चार लोगों ने उसके बेटे का अपहरण कर लिया। इसके पीछे रंजिश बताई कि दो दिन पहले उसकी पत्नी का बाबूराम की पत्नी से विवाद हो गया था। बाबूराम की पत्नी आदि ने उसकी पत्नी की बेइज्जती कर दी थी। इसी रंजिश में बेटे का अपहरण कर लिया गया है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने बाबूराम समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। घटना के खुलासा के लिए एसओजी और सिंधौली पुलिस को लगाया था। पुलिस ने संजीव से घटना के संबंध में कई सवाल किए तो वह अपने ही बनाए जाल में खुद फंस गया और घटना का जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने उसकी निशान देही पर खन्नौत नदी से उसके बेटे का शव बरामद कर लिया। आरोपी संजीव में बताया कि उसकी योजना थी कि बेटे को नदी में फेंककर विपक्षीगण को झूठा फंसा देंगे। उसने मौके पर किसी को फोन नहीं किया और चुपचाप घर चला गया था। घर जाकर परिजनों को बताया था। पुलिस ने बेटे की हत्या में आरोपी पिता को जेल भेज दिया है।