पीलीभीत : सीओ करते रहे कॉल, नहीं आया चौकी इंचार्ज...अब हुई निलबंन की कार्रवाई

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

फेरी कर मास बेचने के मामले में पहुंचे थे सीओ, कॉल करने पर नहीं आया था चौकी इंचार्ज

पीलीभीत, अमृत विचार। फेरी लगाकर पॉलिथीन में रखा मांस बेचने के मामले में पूरनपुर के कस्बा चौकी इंचार्ज प्रद्युम्न कुमार पर गाज गिरी है। उन पर कर्तव्य पालन में उदासीनता बरतने का गंभीर आरोप है। सीओ के कई बार कॉल करने के बाद भी वह मौके पर नहीं पहुंचे थे। इस लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए एसपी अविनाश पांडेय ने दरोगा को निलंबित कर दिया है। विभागीय कार्रवाई के लिए जांच अपर पुलिस अधीक्षक विक्रम दहिया को दी गई है।  चौकी प्रभारी पर हुई कार्रवाई के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मचा रहा।

घटना 16 अगस्त की है। पूरनपुर के मोहल्ला साहूकारा के वार्ड नंबर सात में दो बाइकों पर छह तस्कर मांस की फेरी लगाकर बिक्री करने जा रहे थे। मांस पॉलिथीन में पैक था। गली से गुजरने पर घर के बाहर टहल रहे रमेश यादव ने दुर्गंध आने पर बाइक सवारों को रोका और पॉलिथीन की गठरी चेक कराने को कहा। इस पर बाइक सवार झगड़ा करने लगे और अन्य साथियों की मदद से भाग गए थे। काफी लोग गजमा हुए और जब चेक किया तो बाइक पर बंधी गठरियों में मांस निकला था। विभिन्न संगठनों से जुड़े कार्यकर्ता भी पहुंचे थे और प्रतिबंधित मांस की बिक्री का आरोप लगाते हुए हंगामा किया था। सीओ विशाल चौधरी ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर जानकारी की थी। इस मामले में चौकी प्रभारी की बड़ी लापरवाही उजागर हुई थी। पब्लिक ने पुलिस के न पहुंचने की शिकायत की थी। इधर, सीओ पूरनपुर के कई बार कॉल करने के बाद भी पूरनपुर के कस्बा चौकी प्रभारी प्रद्युम्न कुमार मौके पर नहीं पहुंचे थे।  इसका एसपी ने संज्ञान लिया था। इसे कर्तव्य के प्रति घोर  उदासीनता एवं लापरवाही माना गया।  एसपी ने बताया कि चौकी प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है। विभागीय जांच एएसपी को दी गई है।

संबंधित समाचार