बदायूं: बाइक की टक्कर से घायल युवक की इलाज के दौरान मौत

20 जुलाई को गांव डहरपुर कलां के पास हुआ था हादसा

बदायूं: बाइक की टक्कर से घायल युवक की इलाज के दौरान मौत

बदायूं, अमृत विचार। बेटी के नामकरण संस्कार में ससुराल जा रहे बाइक सवार युवक को दूसरी बाइक सवार ने टक्कर मार दी। वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने युवक को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान सोमवार देर रात युवक की मौत हो गई। परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया।

सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के गांव भगवतीपुर मढ़ैया निवासी बबलू (25) पुत्र राजाराम की ससुराल में उनकी बेटी के नामकरण संस्कार का कार्यक्रम रखा गया था। बबलू 20 जुलाई को बाइक से अपनी ससुराल जा रहे थे। कोतवाली दातागंज क्षेत्र के गांव डहरपुर कलां के पास उनकी बाइक को टक्कर मार दी। बबलू सड़क पर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए थे। हादसे के बाद आसपास के दुकानदार एकत्र हो गए। बबलू के परिजनों को सूचित किया। परिजन मौके पर पहुंचे। घायल को जिला अस्पताल लाया गया। हालत नाजुक होने पर चिकित्सक ने रेफर कर दिया। परिजन उसे सैफई के राजकीय मेडिकल कॉलेज ले गए। वहां भी आराम न मिलने पर परिजनों ने फर्रुखाबाद के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया। जहां सोमवार को बबलू ने दम तोड़ दिया। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया। परिजनों की ओर से तहरीर नहीं दी गई है।

ताजा समाचार

परम सुंदरी में नजर आएगी सिद्धार्थ मल्होत्रा-जान्हवी कपूर की जोड़ी, तुषार जलोटा होंगे निर्देशक!
जस्टिन ट्रूडो ने कहा-कनाडाई नागरिक की हत्या के बारे में जानकारी सहयोगी देशों के साथ साझा की गई 
लेबनान में युद्ध के चलते चार लाख से अधिक बच्चे हुए विस्तापित, संयुक्त राष्ट्र ने दी जानकारी
Bahraich violence : बसपा सुप्रीमो बोली, अगर जिम्मेदारी निभाई गई होती तो ऐसी घटना कभी नहीं होती
Baba siddiqui murder case : पांच मिनट में लारेंस बिश्नोई गैंग शूटर्स ने सिद्दीकी हत्याकांड को दिया अंजाम, टेलर ने बयां की दास्तां
today's history : आज के दिन मिसाइल मैन ऑफ इंडिया एपीजे अब्दुल कलाम का हुआ था जन्म, जानें 15 October की खास बातें