बदायूं: बाइक की टक्कर से घायल युवक की इलाज के दौरान मौत
20 जुलाई को गांव डहरपुर कलां के पास हुआ था हादसा
बदायूं, अमृत विचार। बेटी के नामकरण संस्कार में ससुराल जा रहे बाइक सवार युवक को दूसरी बाइक सवार ने टक्कर मार दी। वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने युवक को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान सोमवार देर रात युवक की मौत हो गई। परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया।
सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के गांव भगवतीपुर मढ़ैया निवासी बबलू (25) पुत्र राजाराम की ससुराल में उनकी बेटी के नामकरण संस्कार का कार्यक्रम रखा गया था। बबलू 20 जुलाई को बाइक से अपनी ससुराल जा रहे थे। कोतवाली दातागंज क्षेत्र के गांव डहरपुर कलां के पास उनकी बाइक को टक्कर मार दी। बबलू सड़क पर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए थे। हादसे के बाद आसपास के दुकानदार एकत्र हो गए। बबलू के परिजनों को सूचित किया। परिजन मौके पर पहुंचे। घायल को जिला अस्पताल लाया गया। हालत नाजुक होने पर चिकित्सक ने रेफर कर दिया। परिजन उसे सैफई के राजकीय मेडिकल कॉलेज ले गए। वहां भी आराम न मिलने पर परिजनों ने फर्रुखाबाद के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया। जहां सोमवार को बबलू ने दम तोड़ दिया। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया। परिजनों की ओर से तहरीर नहीं दी गई है।