नैनीताल: हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने जारी की 1282 अधिवक्ताओं की मतदाता सूची

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

विधि संवाददाता, नैनीताल, अमृत विचार। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव के लिए गठित चुनाव समिति की मंगलवार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी वीएस अधिकारी की अध्यक्षता में हुई बैठक में 1,282 अधिवक्ताओं की मतदाता सूची जारी की गई।

चुनाव समिति के मीडिया प्रभारी भूपेंद्र सिंह रावत ने बताया कि जिन अधिवक्ताओं के ऑल इंडिया बार परीक्षा उत्तीर्ण करने का प्रमाण पत्र हाईकोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव कार्यालय को प्राप्त नहीं हुए हैं उनकी संख्या 145 हैं, 97 अधिवक्ताओं ने अन्य राज्य की बार काउंसिल से अपना रजिस्ट्रेशन बार काउंसिल ऑफ उत्तराखंड में ट्रांसफर का प्रमाण पत्र नहीं दिया है।

इन अधिवक्ताओं के लिए विकल्प है कि यदि वे मतदान के दिन अपना ऑल इंडिया बार परीक्षा उत्तीर्ण का प्रमाण पत्र व बार काउंसिल ऑफ उत्तराखंड में ट्रांसफर का प्रमाण पत्र मुख्य चुनाव अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करते हैं तो उन्हें मतदान का अधिकार दिया जाएगा।

बैठक में तय हुआ कि 4-5 सितंबर को सुबह 11 से 4 बजे तक नामांकन पत्रों की बिक्री होगी। इस दौरान अंजली भार्गव,  राजेश शर्मा,  गंगा सिंह नेगी, राजेश जोशी, प्रमोद बेलवाल,  राजकुमार सिंह, विशाल मेहरा, शिवानन्द भट्ट, निरंजन भट्ट, मीना बिष्ट पचोलिया,  ममता जोशी, करन आनन्द, पकंज कपिल, दीपा आर्या, शीतल सेलवाल, श्वेता डोभाल, शिवम राणा, सिद्धार्थ सिंह नेगी, अमनजोत सिंह चड्डा, अविदित नौलियाल, रजनी सुप्याल लटवाल, गरिमा थापा, वन्दना सिंह, सैयद काशिफ जाफरी आदि मौजूद रहे।

टॉप न्यूज

अमेठी में अन्त्येष्टि स्थल के सामने मिला खून से लथपथ अधेड़ का शव, नहीं हो सकी शिनाख्त, जांच में जुटी पुलिस
यूपी के युवाओं को विदेश में नौकरी दिलाने का लक्ष्य अधूरा, तीन लाख नौकरियां दिलवाने को प्रयासरत सेवा योजना विभाग
UP News: एफआरए खरीद के नियम बदले, प्रीमियम भी शामिल, आवास विकास के प्रमुख सचिव ने जारी किया शासनादेश
UP News: खरमास बाद योगी मंत्रिमंडल में फेरबदल! भूपेंद्र सिंह चौधरी बन सकते मंत्री, नए साल में भाजपा को मिलेगा नया राष्ट्रीय अध्यक्ष
UP News: गोवंश चारे के बजट में हेराफेरी पर होगी FIR, चारे के लिए किसानों से एमओयू कर सीधी खरीद की अनुमति