Unnao: शस्त्र प्रदर्शन करते युवक की फोटो वायरल, जांच में जुटी पुलिस, लोगों में है इस बात की चर्चा...

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

उन्नाव, अमृत विचार। शस्त्र प्रदर्शन पर रोक के बाद भी युवा अपनी आदत से बाज नही आ रहे। सोहरामऊ थाना क्षेत्र में सोशल मीडिया पर तमंचा लहराना एक युवक को भारी पड़ गया। फोटो वायरल होते ही पुलिस ने युवक की तलाश शुरू कर दी है। क्षेत्र में चर्चा है कि युवक गैंग बनाकर लोगो में डर दहशत के लिए अक्सर असलहा लहराता दिखाई देता है।

बता दें थाना क्षेत्र के ग्राम सराय जोगा निवासी गया प्रसाद का पुत्र अनुराग पाल (19) का सराय जोगा स्थित एक वेयरहाउस के बगल में चाय का होटल है। मंगलवार सुबह अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अनुराग ने दो देशी तमंचा के साथ अपनी एक फोटो को पोस्ट किया। फोटो पोस्ट होते ही सोशल मीडिया पर तमाम लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं देना शुरू कर दीं। इस दौरान लोग स्थानीय पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाने लगे। 

वायरल फोटो की जानकारी होते ही सोहरामऊ पुलिस हरकत में आई और युवक की जानकारी कर उसके घर पहुंच कर युवक की तलाश शुरू कर दी। क्षेत्र में चर्चा है कि अनुराग शाम होते ही अपने आधा दर्जन साथियों के साथ अक्सर असलहों का प्रदर्शन करता रहता है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

यह भी पढ़ें- कानपुर में अजब-गजब मामला, वाशिंग पाउडर से सोना चमकाने के नाम पर टप्पेबाज लाखों के जेवर लेकर फरार, जानिए पूरा मामला

 

संबंधित समाचार