राहुल गांधी ने कांग्रेस के दिवंगत सांसद वसंत चव्हाण के परिजनों से की मुलाकात
नांदेड। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार की सुबह महाराष्ट्र के नांदेड़ में पार्टी के दिवंगत सांसद वसंत चव्हाण के परिजनों से मुलाकात की। चव्हाण (69) का 26 अगस्त को हैदराबाद में निधन हो गया था। वह लंबे समय से बीमार थे। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने चव्हाण के परिजनों से मुलाकात की और अपनी संवेदना व्यक्त की।
चव्हाण ने इस साल के संसदीय चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रताप चिखलीकर को हराकर नांदेड़ लोकसभा सीट से जीत हासिल की थी, जो मौजूदा सांसद थे। नांदेड़ जिले के नायगांव में जन्मे चव्हाण ने 1990 में ग्राम पंचायत सदस्य के रूप में अपना राजनीतिक सफर शुरू किया था और 2002 में जिला परिषद सदस्य बने।
राहुल गांधी महाराष्ट्र के एक दिवसीय दौरे पर हैं। उनका सांगली में पार्टी नेता दिवंगत पतंगराव कदम की प्रतिमा का अनावरण करने तथा बाद में एक जनसभा को संबोधित करने का कार्यक्रम है।