मुरादाबाद : चलती कार बनी आग का गोला, चालक ने कूदकर बचाई जान

मुरादाबाद : चलती कार बनी आग का गोला, चालक ने कूदकर बचाई जान

पाकबड़ा, अमृत विचार। हाईवे पर चलती कार आग का गोला बन गई। चालक ने कार रोक कर किसी तरह से कूदकर अपनी जान बचाई। सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया।

थाना क्षेत्र के गांव लोधीपुर राजपूत के पास हाईवे पर पुल के ऊपर थाना डिडौली के गांव ढकिया चमन निवासी कैफर पुत्र तहसीन अपनी रिश्तेदारी संभल में जा रहा था। तभी शॉर्ट सर्किट से कार में आग लग गई। जब तक वह कुछ समझ पाता आग ने विकराल रूप ले लिया। कार चालक ने किसी तरह कार रोक कूद कर अपनी जान बचाई। इस दौरान लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। उसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई।

मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। इसी बीच थाना क्षेत्र के सब इंस्पेक्टर लोकेश कुमार अपनी टीम के साथ वहां पहुंच गए।

ये बी पढे़ं : मुरादाबाद : पार्क घुमाने के बहाने पड़ोसी ने छात्रा से किया दुष्कर्म

ताजा समाचार