Indian Railway: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! कटिहार-अमृतसर सहित कई ट्रेनों के फेरे बढ़े
कटिहार-अमृतसर सहित कई ट्रेनों के फेरे बढ़े
कानपुर, अमृत विचार। रेल प्रशासन ने त्योहारों को देखते कटिहार-अमृतसर सहित चार एक्सप्रेस ट्रेनों के संचालन का विस्तार का निर्णय लिया है। ट्रेनों के बढ़ाए फेरों के साथ रिजर्वेशन भी शुरू हो गया है।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार 05671 गुवाहाटी-आनंद विहार एक्सप्रेस 11 सितंबर से 27 नवंबर तक व 05672 आनंद विहार एक्सप्रेस 13 सितंबर से 29 नवंबर तक 12-12 फेरे लगाएगी। 05734 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस 19 सितंबर से 28 नवंबर तक व 05733 अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस 21 सितंबर से 30 नवंबर तक 11-11 फेरे लगाएगी।
सूबेदारगंज से दिल्ली एक और स्पेशल ट्रेन
एनसीआर की पीआरओ रागिनी सिंह ने बताया कि 02421 स्पेशल ट्रेन हर शनिवार सूबेदारगंज से सुबह 9.35 बजे चलकर सेंट्रल पर 12.15 बजे पहुंचेगी। सेंट्रल पर पांच मिनट ठहराव के बाद दिल्ली अगले दिन सुबह 8.55 बजे पहुंचेगी। यह ट्रेन 5 अक्टूबर से नौ नवंबर तक चलेगी तो 02422 स्पेशल दिल्ली से 6 अक्टूबर से 10 नवंबर हर रविवार सुबह 9.30 बजे चलकर सेंट्रल शाम चार बजे पहुंचेगी, इसके बाद सूबेदारगंज रवाना होगी।