कासगंज: कोबरा ने भतीजे को डसा तो चाचा ने सांप के साथ जो किया देखकर हैरान रह गए सब...
जिला अस्पताल सांप लेकर पहुंचा व्यक्ति, उसके भतीजे को कोबरा ने काटा था
कासगंज, अमृत विचार। कोबारा सर्प ने युवक को डस लिया, तो सर्प को युवक के चाचा ने यूंही नहीं जाने दिया। उसे एक बाल्टी में कैद कर लिया। भतीजे को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गए चाचा ने बंधक कोबरा सर्प को भी अपने साथ रखा। जैसे ही स्वास्थ्य कर्मियों को सर्प दिखाया तो हडकंप मच गया। स्वास्थ्य कर्मियों ने युवक का उपचार किया और कोबरा सर्प को दूर रखने के लिए कहा।
मामला कोतवाली सदर क्षेत्र के गांव नगला लोधी का है। जहां एक 20 वर्षीय युवक सचिन अपने घर में काम कर रहा था, तभी उसे जहरीले सर्प कोबरा ने डस लिया। जिससे वह अचेत हो गया। अचेत होने से पहले वह बचाव के लिए चिल्लाया। इधर कोबरा सर्प युवक को डस कर वहीं छिप गया। फिर युवक के चाचा मेघ सिंह ने कोबरा को बंधक बना लिया। उसे बाल्टी बंद कर लिया। वहीं सांप के काटने के बाद से युवक सचिन पुत्र मेघ सिंह अचेत अवस्था में बेहोश होकर गिर गया। जिसे ग्रामीणों ने तुरंत इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जंहा डॉक्टरों के द्वारा तुरंत युवक का इलाज शुरु किया गया। और डॉक्टरों के मुताबिक युवक की जान अब खतरे से बाहर है। सबसे बड़ी बात ये रही की जिस कोबरा सांप ने सचिन को काटा था। उस कोबरा सांप को मेघ सिंह नाम का व्यक्ति पकड़ने के बाद एक बाल्टी में बंद करके जिला अस्पताल में डॉक्टरों को दिखाने के लिए लेकर पहुंचा था। बाल्टी में सर्प को देखकर स्वास्थ्य कर्मियों में हडकंप मच गया। सीएमएस डा.संजीव कुमार सक्सेना ने बताया कि सर्प दंश से पीड़ित एक युवक को जिला अस्पताल लाया गया था। युवक के साथ उसके परिवार के लोग जहरीले सर्प कोबरा को भी बंधक बनाकर लाए। युवक का उपचार किया गया।