बहराइच: लिपिक ने सभासद के खिलाफ दर्ज कराया मारपीट का मुकदमा, जानें पूरा मामला
लिपिक ने सभासद पर मारपीट के साथ जान से मारने का आरोप लगाया
पयागपुर/बहराइच, अमृत विचार। नगर पंचायत पयागपुर में तैनात लिपिक ने सभासद पर साथ मारपीट व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए थाने में केस दर्ज कराया है। पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है।
आदर्श नगर पंचायत पयागपुर में तैनात लिपिक सत्यपाल यादव ने शनिवार को पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि गुरुवार को वह नगर पंचायत कार्यालय में सीएम फेलो आशीष सिंह के साथ आकांक्षी नगर योजना की बीसी से जुड़े थे। उसी समय वार्ड नंबर 10 के सभासद शिवेंद्र विक्रम सिंह शराब के नशे में धुत होकर पहुँचे और मुझे भद्दी भद्दी गालियाँ देते हुये मारने पीटने लगे।
सीएम फेलो आशीष सिंह और कर्मी हरीश और प्रभात ने उन्हें रोका तो सभासद ने उन्हें भी गालियां देकर जान से मारने की धमकी दी। दूसरी तरफ आरोपी सभासद शिवेंद्र विक्रम सिंह का कहना है कि कजली तीज पर्व पर वार्ड में साफ सफाई जैसे कार्यों की जानकारी लेने कार्यालय गया था, जहाँ पर लिपिक द्वारा उनके साथ अभद्र व्यवहार किया। शराब के नशे में होना, मारपीट और गाली गलौज जैसे आरोप पूरी तरह से निराधार है। उन्हें साजिश के तहत फंसाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि जनता के हित के लिये कार्यालय गया था उनके साथ साजिश की जा रही है, जिसका जबाब जनता देगी। इस सम्बंध में थानाध्यक्ष करुणाकर पाण्डेय ने बताया कि लिपिक द्वारा प्राप्त तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी गई है, सभासद द्वारा अभी कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है।
ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने उम्मीदवारों की छठी सूची की जारी, देखें लिस्ट