Lucknow University: प्रौद्योगिकी का लाभ उठाने को लेकर जानकारी साझा की

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: लखनऊ विश्वविद्यालय में मूक समिति और कंप्यूटर विज्ञान विभाग की ओर से 'मूक्सः डिजिटल युग के लिए शिक्षा में परिवर्तन' पर कार्यशाला का आयोजन हुआ। एपी सेन हॉल में आयोजित कार्यशाला का कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने उद्घाटन किया। मुख्य अतिथि आईआईएम लखनऊ के सूचना प्रौद्योगिकी और प्रणालियों के प्रोफेसर डॉ. अरुणभ मुखोपाध्याय रहे। उन्होंने प्रतिभागियों को शिक्षण और सीखने के अनुभवों को बढ़ाने के लिए प्रौद्योगिकी का लाभ उठाने को लेकर जानकारी साझा की।

ऑनलाइन शिक्षा के विशेषज्ञों के नेतृत्व में इंटरैक्टिव सत्र, व्यावहारिक प्रदर्शन और चर्चाओं की विशेषता वाली इस कार्यशाला में प्रतिभागियों को मूक्स के डिजाइन, विकास और वितरण की प्रक्रिया के माध्यम से मार्गदर्शन किया गया। इस मौके पर डॉ. पुनीत मिश्रा, डॉ. किरण लता डंगवाल, डॉ. प्रवीश प्रकाश, डॉ. शांभवी मिश्रा, डॉ. भावना, डॉ. ऋषि कांत और डॉ. एसपी कन्नोजिया समेत कई अन्य रहे।

यह भी पढ़ेः Shekhar Hospital प्रशासन ने नहीं तोड़ा अवैध निर्माण, आज हाईकोर्ट में है सुनवाई

संबंधित समाचार