Etawah Crime: पुलिस-लुटेरों के बीच मुठभेड़...तीन गिरफ्तार, लूट का माल बरामद
On
इटावा, अमृत विचार। इटावा में पुलिस ने तीन लुटेरों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। लुटेरों के कब्जे से 01 अपाचे मोटरसाइकिल (घटना में प्रयुक्त), 01 विक्की (लूटी हुई), 02 अवैध तमंचा, 11 जिंदा कारतूस, 03 खोखा कारतूस 315 बोर एवं 01 अवैध चाकू व 04 मोबाइल फोन बरामद हुआ।
बसरेहर थानाक्षेत्र के भदियापुर चौराहे पर मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हो गया। बदमाशों की गोली से एसओ चौबिया बेचन सिंह भी घायल हो गए। पुलिस ने इरफान निवासी भरथना, शमशाद निवासी भरथना और अभय निवासी उसराहर को गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी ने पुलिस टीम को 15,000 रुपये पुरस्कृत किया।