रामपुर: पूर्व सांसद जयाप्रदा के मामले में इस दिन होगी सुनवाई...
On
रामपुर,अमृत विचार। पूर्व सांसद जयाप्रदा के खिलाफ स्वार थाने में दर्ज आचार संहिता उल्लंघन के मामले में कोर्ट सुनवाई हुई। अब 17 सितंबर की तारीख नियत की है। वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में स्वार थाने में भाजपा प्रत्याशी एवं पूर्व सांसद जयाप्रदा के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन के मामले दर्ज किया गया था।
पूर्व सांसद पर आचार संहिता के दौरान सड़क का उद्घाटन करने का आरोप लगाया गया था। पुलिस ने इस मामले की विवेचना की। पुलिस ने चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की। यह मामला कोर्ट में विचाराधीन है। कोर्ट में बुधवार को सुनवाई हुई। वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी अमरनाथ तिवारी ने बताया कि इस मामले में अब 17 सितंबर को सुनवाई होगी।
यह भी पढ़ें- Azam Khan Case: सपा नेता के डूंगरपुर से जुड़े छह मामलों में एक साथ होगी सुनवाई