मुरादाबाद : स्कूटी सवार नर्स को पड़ोसियों ने लाठी-डंडों से पीटा, चार घायल...ठेली हटाने को लेकर हुआ विवाद

मुरादाबाद : स्कूटी सवार नर्स को पड़ोसियों ने लाठी-डंडों से पीटा, चार घायल...ठेली हटाने को लेकर हुआ विवाद

मुरादाबाद। मझोला थाना क्षेत्र स्थित सीएचसी में ड्यूटी पर जा रही स्कूटी सवार नर्स की पड़ोसियों ने जमकर पिटाई कर दी। स्टाफ नर्स सहित परिवार के चार लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। बताया जा रहा है कि स्कूटी सवार नर्स ने सड़क पर खड़ी ठेली हटाने को कहा था। इस बात पर ही विवाद हो गया।

पाकबड़ा थाना क्षेत्र के रतनपुर कला निवासी मंजू गुरुवार शाम को मझोला के मीरपुर मिलन विहार अपने मायके आई थी। वह रतनपुर कला के सीएचसी में नर्स है। शुक्रवार सुबह नर्स मंजू स्कूटी पर सवार होकर ड्यूटी के लिए रतनपुर कला सीएचसी जा रही थी। घर के बाहर पड़ोसी की ठेली खड़ी थी। मंजू ने रास्ते में से पड़ोसी से ठेली हटाने को कहा। मंजू की बात सुनने के बाद पड़ोसी आग बबूला हो गए। पांच छह लोगों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। 

बीच बचाव करने पहुंचे मंजू के मायके वालों को लाठी-डंडों से पीटा। फिर पड़ोसियों ने ईंट पत्थर फेंक कर हमला कर दिया। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें आरोपी हमला करते हुआ नजर आ रहे हैं। थाना प्रभारी मोहित चौधरी ने बताया है कि मामले की जांच की जा रही है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : जिले में 350.8 मिलीमीटर भारी वर्षा, जनजीवन बेपटरी...जलभराव से आवागमन प्रभावित

ताजा समाचार

रामपुर रजा लाइब्रेरी पहुंचीं राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, दिया गया 'गार्ड ऑफ ऑनर'...प्रदर्शनी का किया उद्घाटन 
परम सुंदरी में नजर आएगी सिद्धार्थ मल्होत्रा-जान्हवी कपूर की जोड़ी, तुषार जलोटा होंगे निर्देशक!
जस्टिन ट्रूडो ने कहा-कनाडाई नागरिक की हत्या के बारे में जानकारी सहयोगी देशों के साथ साझा की गई 
लेबनान में युद्ध के चलते चार लाख से अधिक बच्चे हुए विस्तापित, संयुक्त राष्ट्र ने दी जानकारी
Bahraich violence : बसपा सुप्रीमो बोली, अगर जिम्मेदारी निभाई गई होती तो ऐसी घटना कभी नहीं होती
Baba siddiqui murder case : पांच मिनट में लारेंस बिश्नोई गैंग शूटर्स ने सिद्दीकी हत्याकांड को दिया अंजाम, टेलर ने बयां की दास्तां