सीएम डैशबोर्ड: कानून व्यवस्था में गोरखपुर और सुल्तानपुर 69वें पायदान पर, मेरठ सबसे पीछे, पहले नंबर पर रामपुर काबिज

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

लखनऊ, अमृत विचार। मुख्यमंत्री डैशबोर्ड की रिपोर्ट में कानपुर की कानून व्यवस्था की रैंकिंग सुधर नहीं रही है। अगस्त महीने में जारी रिपोर्ट के आधार पर रैंकिंग 36वें स्थान पर पहुंच गई है। जबकि जुलाई में कानपुर 31 वें नंबर पर था। लखनऊ कानून व्यवस्था की रैंकिंग में 50वें नंबर पर रहा है, जबकि रामपुर पहले नंबर पर है। वहीं सुल्तानपुर और गोरखपुर में कानून व्यवस्था की रैंकिंग और भी खराब है, यह दोनों जिले 69वें नंबर पर हैं। वहीं मेरठ सबसे निचले पायदान पर पहुंच गया है। जबकि छोटे जिलों में कानून व्यवस्था का ग्राफ अच्छा रहा है।

बड़े जिलों की अपेक्षा छोटे जिलों में अम्बेडकरनगर, बाराबंकी ने टॉप 10 में जगह बनाई है। वाराणसी 31वें पायदान पर है। गोंडा और संतकबीर नगर की रैंकिंग 63 रही है। जबकि गोरखपुर से अच्छी स्थिति में अलीगढ़ की कानुन व्यस्था रही है। 

देखें लिस्ट

विकास एवं राजस्व कार्यों की

 

ये भी पढ़ें- गृह मंत्रालय ने पोर्ट ब्लेयर का बदला नाम, जानिए क्या रखा गया नया नाम?

 

संबंधित समाचार