प्रयागराज: स्कॉर्पियो की बोनट खोलते ही दिखा विशालकाय अजगर, मचा हड़कंप

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

मौके पर जुटी भीड़, मची भगदड़

प्रयागराज, अमृत विचार। सिविल लाइन्स स्थित होटल अजय इंटरनेशनल के सामने एक गैराज में उस वक्त हड़कंप मच गया जब गैराज में बनने आई एक स्कॉर्पियो का बोनट खोला गया। बोनट खोलते के मैकेनिक के मुंह से चीख निकल आई। दौड़कर कुछ लोग पहुंचे तो देखा कि स्कॉर्पियो की बोनट में भारी भरकम 7 फिट का अजगर बैठा हुआ था। गैराज मालिक ने तत्काल 112 को खबर दी। जिसके बाद वन विभाग को सूचना की गई। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर अजगर को अपने साथ ले गई। 

सिविल लाइंस के होटल अजय इंटरनेशनल के सामने एक कार ऐसी गौराज है। जहां कई गाड़ियां बनने आई थी। शनिवार को अचानक से गैराज में बगदड़ मच गई। गैराज मे काम करने वाले मैकेनिक इमरान ने बताया कि गैराज में एक स्कॉर्पियो बनने आई थी। जब उसका बोनाट खोला गया तो उसमें एक बड़ा सा अजगर निकला। इमरान के मुताबिक मौके पर अफरा तफरी मच गई। मैकेनिक इमरान ने स्कॉर्पियो मलिक को बताया। जिसके बाद मालिक ने 112 पर सूचना दी। जिसके बाद रेस्क्यू टीम तत्काल मौके पर पहुंची गई और अजगर को रेस्क्यू कर अपने साथ सुरक्षित स्थान पर छोड़ने के लिए ले गई।

ये भी पढ़ें- प्रयागराज: आधी पुलिया बनाकर गायब हुआ ठेकेदार, ग्रामीणों की बढ़ी मुसीबत

संबंधित समाचार