बाराबंकी: अगले बरस तू जल्दी आना के उद्घोष के साथ गणपति बप्पा की विदाई

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

सूरतगंज, बाराबंकी, अमृत विचार। मोहम्मदपुर खाला गांव में प्राथमिक विद्यालय के निकट रखे गए गणेश के प्रतिमा का तृतीय महोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। शनिवार की सुबह हवन-पूजन हुआ उसके बाद में गाजे-बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गई अंत में गणपति बप्पा मोरया,अगले बरस तू जल्दी आना बोलकर गणेश के प्रतिमा का श्रद्धालुओं ने सुमली नदी में विसर्जन किया। डीजे की धुन पर थिरकते भक्तों ने अबीर-गुलाल उड़ा, खूब जयकारे लगाए।

सुबह भगवान गजानन के मूर्ति का विधि विधान से पूजन-हवन किया गया, उसके बाद 11बजे विसर्जन के लिए शोभायात्रा शुरु हुई। यात्रा मोहम्मदपुर खाला बाजार और मुरलीधर मंदिर से होते हुए चंदूरा व रायपुर, इमलीपुर, टांडा, झंझरा आदि गांव का भ्रमण कर दौलतपुर स्थित सुमली नदी घाट पहुंची।

ढोल नगाड़ों की थाप व डीजे के भक्ति गीत की ध्वनि यूं न जाओ छोड़कर, हे गणपति अपना घर, तुम हो हमारे सब कुछ देवा.., मेरे बन जाये बिगड़े काम गजानन.., सब देवों ने फूल बरसाये गजानंद महाराज आये..,गौरी नंदन थारो अभिनंदन..., गणपति मेरी बिगड़ी बना दो.., ठुमक ठुमक के नाचे गजानन, व गजानन राखो लाज हमारी, आदि भजनों पर श्रद्धालु नाचते रहे। वहीं एक दूसरे को रंग-गुलाल भी लगाते रहे।  युवक व युवतियों ने जमकर डांस‌ किया। इस मौके पर संरक्षक विष्णूकांत, सतीश गुप्ता,वीके पांडेय,सूरज बाजपेई, राजन लाला,नितिन सैनी,हिमांशु बाजपेई,श्यामू बाजपेई,जितिन गुप्ता,अनूप शुक्ला,धनेश यादव, पिंटू यादव, मुनेश मिश्रा और अखिलेश यादव सहित क्षेत्रीय ग्रामीण मौजूद रहे। इस दौरान पुलिस विभाग की तरफ से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया गया था।

ये भी पढ़ें- बाराबंकी: सट्टी बाजार कहीं और लगाने को लेकर व्यापारियों संग बैठक, जल्द होगा फैसला

संबंधित समाचार