बाराबंकी: अधर में अटका बस स्टैंड का निर्माण, दो वर्ष बाद भी नहीं हुआ पूरा

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

रामसनेहीघाट/बाराबंकी, अमृत विचार। तहसील क्षेत्र रामसनेहीघाट के हाइवे के किनारे बैसन पुरवा गांव के कट के पास लखनऊ अयोध्या हाईवे किनारे बन रहा बस स्टैंड निर्माण कार्य अभी भी अधर में पड़ा हुआ है। लगभग दो वर्ष से अधिक समय बीत जाने के बाद भी कार्यदाई संस्था अभी इसका निर्माण पूरा नहीं कर पाई है। जिससे इसका लाभ लोगों को नहीं मिल पा रहा है।

आपको बता दें कि रामसनेहीघाट इलाके में बस स्टैंड की मांग लंबे से की जा रही थी। जिसको संज्ञान लेते हुए क्षेत्र के विधायक उत्तर प्रदेश सरकार में खाद एवं रसद राज्य मंत्री सतीश शर्मा ने इस बस स्टैंड बनाने की स्वीकृति शासन से दिलवाई थी। करीब 2 वर्ष से अधिक समय बीत चुका है, इस बस स्टैंड को बनाने का निर्माण शुरू किया गया था। लेकिन करोड़ों रुपए की लागत से बनने वाला यह बस स्टैंड अभी भी अधर में पड़ा हुआ है। जिसे कार्यदायी संस्था की लापरवाही जग जाहिर होती दिखाई दे रही है। 

स्थानीय लोगों ने राज्य मंत्री से इसका निर्माण अति शीघ्र पूर्ण करने का अनुरोध किया है। इस संबंध में  राज्य मंत्री सतीश शर्मा ने बताया कि बस स्टैंड बनाने वाली संस्था को अतिशीघ्र निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश जारी किए गए हैं। जल्दी इस बस स्टैंड का शुभारंभ कर दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें- बाराबंकी: अगले बरस तू जल्दी आना के उद्घोष के साथ गणपति बप्पा की विदाई

संबंधित समाचार