पीलीभीत: चिता से खोपड़ी उठा ले गया युवक, तंत्र विद्या से आखिर क्या करना चाहता था?

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

पीलीभीत के बरखेड़ा में महिला की मौत के बाद चिता से खोपड़ी ले गया युवक

बरखेड़ा, अमृत विचार। पीलीभीत के बरखेड़ा से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। महिला की मौत के बाद परिजनों ने उसके शव का अंतिम संस्कार किया था। लेकिन आरोप है कि एक युवक चिता से खोपड़ी निकालकर ले गया। तीन दिन से पुलिस इस मामले में ढुलमुल रवैया अपना रही थी। मगर, अब तंत्र विद्या से मामला जुड़ने पर पुलिस ने छानबीन तेज कर दी है। दोनों पक्षों को पुलिस थाना बरखेड़ा ले आई। बताते हैं कि तंत्र विद्या करने की बात तो आरोपी ने कबूल की है लेकिन खोपड़ी ले जाने से इन्कार कर दिया।
 
दरअसल घटना बरखेड़ा क्षेत्र की है। ग्राम परेवा के रामभरोसे लाल की पत्नी की शनिवार को मौत हो गई थी। गांव में ही पत्नी के शव का अंतिम संस्कार किया गया था। इसके बाद सब घर आ गए। आरोप है कि कुछ देर बाद एक व्यक्ति अपने दो साथियों के साथ चिता के पास पहुंचा और खोपड़ी को ले गया। ये बात महिला के परिवार वालों को पता चलती तो मामले को तंत्र विद्या से जोड़कर गंभीर आरोप लगाए।  पुलिस ने पहले तहरीर लेने से इन्कार कर दिया था। इसके बाद दो दिन तक मामला दबा रहा। अब मंगलवार को शोर बढ़ने पर बरखेड़ा पुलिस जांच में जुट गई है। इंस्पेक्टर मुकेश शुक्ला भी गांव पहुंचे और जानकारी की। दोनों पक्षों को थाने लाकर पूछताछ की जा रही है।

संबंधित समाचार