Al-Shorta vs Al-Nassr : क्रिस्टियानो रोनाल्डो के बिना अल नासर ने इराक के अल शॉर्टा के साथ खेला 1-1 से ड्रॉ 

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

बगदाद। स्टार स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के बिना खेल रहे सऊदी अरब के क्लब अल नासर ने एएफसी चैंपियंस लीग एलीट फुटबॉल टूर्नामेंट के मैच में इराक के अल शॉर्टा के साथ 1-1 से ड्रॉ खेला। अल नासर ने बताया कि रोनाल्डो ने बगदाद की यात्रा नहीं की क्योंकि वह वायरल संक्रमण से पीड़ित हैं। पुर्तगाल के सुपरस्टार ने पांच बार यूएफा चैंपियंस लीग में खिताब जीता है लेकिन वह सऊदी अरब के अपने क्लब की तरफ से अभी तक कोई ट्रॉफी नहीं जीत पाए हैं। 

अल नासर ने मैच में अच्छी शुरुआत की। सुल्तान अल घन्नम ने 14वें मिनट में गोल करके अल नासर को बढ़त दिला दी थी लेकिन इसके 10 मिनट बाद मोहम्मद दाऊद ने इराक के क्लब की तरफ से बराबरी का गोल दाग दिया। सऊदी अरब के एक अन्य क्लब अल अहली ने जेद्दा में खेले गए मैच में ईरान के पर्सेपोलिस को 1-0 से हराया। बार्सिलोना और एसी मिलान के पूर्व मिडफील्डर फ्रेंक केसी ने पहले मिनट में ही गोल कर दिया था जो आखिर में निर्णायक साबित हुआ। 

रेयो वैलेकानो ने ओसासुना को 3-1 से हराया
मैड्रिड। रेयो वैलेकानो ने दूसरे हाफ में तीन शानदार गोल करके शुरू में पिछड़ने के बाद अच्छी वापसी की और ओसासुना को 3-1 से हराया जो उसकी स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लिगा के वर्तमान सत्र में पहली जीत है। राउल गार्सिया डी हारो ने 26वें मिनट के बाद लंबी दूरी से गोल करके ओसासुना को बढ़त दिला दी लेकिन दूसरा हाफ पूरी तरह से रेयो के नाम रहा। रेयो की तरफ से अब्दुल मुमिन ने 49वें में बराबरी का गोल किया जबकि आंद्रेई रतिउ ने बॉक्स के ठीक बाहर से पेप चावरिया के पास पर खूबसूरत गोल करके स्कोर 2-1 कर दिया। रेयो की तरफ से तीसरा गोल उनाई लोपेज़ ने 25 गज की दूरी से किया। इस जीत से रेयो छठे स्थान पर पहुंच गया है जबकि ओसासुना उससे चार स्थान पीछे है।

ये भी पढे़ं : KD Singh Babu Stadium में हॉकी बना चैलेंज, घास वाले मैदान में अभ्यास को मजबूर छात्रावास की बालिकाएं, 25 साल बाद भी नहीं मिला टर्फ

संबंधित समाचार