पंजाबी सिंगर R Nait को मिली धमकी, विदेशी नंबरों से आया फोन...मांगी एक करोड़ की फिरौती
नई दिल्ली। फेमस पंजाबी सिंगर आर. नैत (Punjabi singer R. Nait) को जान से मारने की धमकी मिली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिंगर को विदेशी नंबरों से धमकी भरा फोन आया है, जिसमें उनसे एक करोड़ की फिरौती मांगी है। इस घटना के बाद पुलिस फोन कॉल की जांच कर रही है। हाल ही में मशहूर सिंगर एपी ढिल्लों के कनाडा वाले घर के बाहर जमकर गोलीबारी हुई।
जानकारी के मुताबिक, आर. नैत के मैनेजर राजिंदर पाल सिंह ने मामले की शिकायत पुलिस में की है। शिकायत में कहा कि उन्हें विदेशी नंबरों से बार-बार धमकी भरे फोन कॉल आ रहे हैं। इसके अलावा अगर एक करोड़ की फिरौती अगर उन्हें नहीं दी गई तो वह सिंगर को जान से मार देंगे। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी हैं। वहीं सिंगर अभी विदेश में हैं।
ये भी पढ़ें : 'पैसे पूसे बारे सोचे दुनिया...', दिलजीत दोसांझ के कान्सर्ट से पहले बवाल, दिल्ली पुलिस ने दी चेतावनी