किच्छा: दोस्त के साथ मछली मारने गया किशोर गौला में बहा...शव बरामद

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

किच्छा, अमृत विचार। दोपहरिया गांव में दोस्तों के साथ मछली मारने गया एक किशोर सोमवार को गौला नदी में बह गया था। जल पुलिस की मदद से मंगलवार देर शाम को उसका शव बरामद हुआ। जानकारी के अनुसार निवासी मदन लाल का 12 वर्ष का बेटा गौरव एक दोस्त के साथ मछली मारने नदी में कूद गया। पानी ज्यादा होने पर दोस्त तो बाहर आ गया लेकिन गौरव नदी में लापता हो गया।

दोनों दोस्त घर पहुंचे तो डर के कारण किसी को कुछ नहीं बताया। गौरव के घर नहीं आने पर परेशान परिजनों ने उसकी खोजबीन की लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। इस पर उन्होंने पुलिस से मदद मांगी। पुलिस ने जब गौरव के दोस्तों से पूछताछ की तो उन्होंने उसके नदी में डूबने की बात कही। सीओ बहादुर सिंह चौहान ने बताया कि गौरव के नदी में डूबने की सूचना के बाद जल पुलिस की मदद से सर्च अभियान चलाया गया था। मंगलवार देर शाम नदी से गौरव का शव बरामद हुआ। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है।

संबंधित समाचार