बरेली: शहर के जाम की वजह...रंग बदलकर दौड़ रहे देहात के ऑटो,  फिटनेस में खुल रही पोल 

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

बड़ी संख्या में देहात परमिट के ऑटो का पीला रंग बदलकर कर लिया हरा

बरेली,अमृत विचार। देहात परमिट के पीले रंग के ऑटो को हरा करके शहरी क्षेत्र में दौड़ाया जा रहा है। जब ऑटो फिटनेस के लिए ट्रांसपोर्ट नगर में फिटनेस सेंटर पर पहुंच रहे हैं तो इसका खुलासा हो रहा है।

सेटेलाइट, किला और चौपुला से देहात परमिट के ऑटो का संचालन किया जाता है। नया सिटी परमिट जारी करने पर कई साल से रोक लगी है लेकिन इसके बाद भी शहर में ऑटो की संख्या लगातार बढ़ रही है, क्योंकि देहात परमिट के ऑटो शहर में दौड़ रहे हैं। शहर में ऑटो की संख्या बढ़ने से जाम भी लगता है लेकिन इसके बावजूद कोई रोकटोक नहीं है। ट्रांसपोर्ट नगर में फिटनेस सेंटर पर ऑटो की फिटनेस कराने पर पता चल रहा है कि हरे रंग के ऑटो देहात परमिट के हैं। इस पर आरआई ऑटो को वापस कर पीला रंग कराकर आने के बाद ही फिटनेस की हिदायत दे रहे हैं।

क्या बोले अधिकारी

आरआई टेक्निकल एमपी सिंह ने बताया कि बड़ी संख्या में पीले ऑटो हरा रंग कराने के बाद फिटनेस कराने के लिए आ जाते हैं, जिन्हें वापस कर पीला रंग कराकर लाने को कहा जा रहा है।

संबंधित समाचार