लखीमपुर खीरी: पंचायत भवन से कंप्यूटर चोरी, सहायक की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज
On
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। थाना खीरी की ग्राम पंचायत कादीपुर में बने पंचायत सचिवालय से चोर कंप्यूटर चोरी कर ले गए। पुलिस ने पंचायत सहायक की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गांव कादीपुर निवासी इरम फातिमा ने बताया कि वह ग्राम पंचायत में पंचायत सहायक के पद पर कार्यरत है। वह पंचायत भवन में अपनी पंचायत का काम कर रहीं थीं। अचानक किसी का फोन आ जाने के कारण वह मोबाइल पर बात करती हुई पंचायत भवन से निकल कर बाहर चली गई। कुछ समय बाद जब वापस पंचायत भवन में आईं तो देखा कि वहां पर रखा कंप्यूटर सिस्टम गायब है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।