मुरादाबाद : क्रूजर कार अनियंत्रित होकर खड़े ट्रक में घुसी, नौ लोग जख्मी...लखीमपुर से हरियाणा जा रहे थे मजदूर

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर पाकबड़ा थाना क्षेत्र में शनिवार को तड़के क्रूजर कार अनियंत्रित होकर खड़े ट्रक में पीछे से भिड़ गई। कार में लखीमपुर से हरियाणा मजदूरी करने जा रहे 17 मजदूर सवार थे। हादसे में नौ लोग जख्मी हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। घटनास्थल से क्षतिग्रस्त वाहन जब्त कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

दिल्ली- लखनऊ हाईवे पर शनिवार तड़के पांच बजे नानकबाड़ी में क्रूजर कार अनियंत्रित होकर हाईवे किनारे खड़े ट्रक में पीछे से घुस गई। कार में सवार लोगों में चीख पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार से लोगों को निकाल कर जिला अस्पताल पहुंचाया।

हादसे में कार सवार नौ लोग जख्मी हो गए, जबकि अन्य को मामूली चोटें आईं। हादसे में घायल कार चालक लखीमपुर जिले के भीरा थाना क्षेत्र के वीरा खेड़ा निवासी राजू पुत्र राम भरोसे ने बताया है कि कलां बिजुआ और मोहन पुरवा गांव के सभी 17 लोग क्रूजर कार में सवार होकर शुक्रवार शाम को हरियाणा के नारनौल के लिए निकले थे। सभी मजदूर हरियाणा में फसल की कटाई के लिए मजदूरी करने जा रहे थे।

हाईवे पर हादसा हो गया। थाना प्रभारी सतेंद्र सिंह ने बताया है कि घटनास्थल से क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में ले लिया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। मामले में शिकायत मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

हादसे में ये लोग हुए घायल

हादसे में क्रूजर कार सवार नौ लोग जख्मी हुए हैं। जिनमें वीरा खेड़ा निवासी राजू पुत्र राम भरोसे (चालक), मोहन पुरवा निवासी अभिषेक पुत्र पंकज, रामनगर के रिंकू पुत्र रामदुलारे, विपिन पुत्र उत्तम सिंह, सर्वेश पुत्र यशपाल, रोहित पुत्र ओमप्रकाश, विकास पुत्र कंचन लाल, रामसिंह पुत्र भरोसे लाल, पिंकू पुत्र महादेव घायल हुए हैं, हालांकि अन्य लोगों को भी मामूली चोटें आईं हैं।

फसल काटने हरियाणा जा रहे थे कार सवार

मोहन पुरवा निवासी अभिषेक पुत्र पंकज ने बताया है कि सभी लोग आसपास के गांव के रहने वाले हैं। पड़ोसी गांव के निवासी राजू की कार से सभी लोग हरियाणा के नारनौल जा रहे थे। वहां बाजरा और अन्य फसलों की कटाई का काम चल रहा है। वह भी खेत में मजदूरी करने के लिए घर से निकले थे। इसी दौरान शनिवार सुबह हादसे का शिकार हो गए।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : 'अमन के हत्यारोपियों को गिरफ्तार करे पुलिस', रेलवे स्टेशन पर लोको पायलट और कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

संबंधित समाचार