लखीमपुर खीरी: बाढ़ पीड़ितों के राहत सामग्री पर डाका, राशन किट बेचने का आरोप, वीडियो वायरल

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। थाना ईसानगर के ग्रामीणों ने राहत सामग्री का वितरण कर रहे कर्मचारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि कर्मचारी उनसे दो सौ रुपये से लेकर पांच सौ रुपये तक वसूल रहे हैं, जो रुपये नहीं दे रहा है उसे राशन किट नहीं दी जा रही है। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो ग्राम सधुआपुर का बताया जा रहा है।
 
थाना ईसानगर क्षेत्र शारदा नदी की बाढ़ से प्रभावित है। सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो गांव सधुआपुर का बताया जा रहा है, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण दिख रहे हैं। वह वीडियो में कह रहे हैं कि उन्हें राशन किट नहीं दी जा रही है। वितरण में लगे कर्मचारी रुपये मांग रहे हैं। रुपये न देने पर उनकी राशन किटों को पांच सौ रुपये में खुलेआम बेचा जा रहा है। इतना ही नहीं 150 रुपये लेकर तिरपाल बांटने का भी आरोप लगाया है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद खलबली मची हुई है। एसडीएम धौरहरा राजेश कुमार ने बताया कि वीडियो संज्ञान में आया है। मामले की जांच कराई जा रही है। यदि आरोप सही मिलते हैं तो कड़ी कार्रवाई होगी।

संबंधित समाचार