लोहाघाट: छात्रा से छेड़छाड़ के आरोपित शिक्षक को भेजा जेल 

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

लोहाघाट, अमृत विचार। क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग छात्रा के साथ छेड़छाड़ के आरोपित सरकारी विद्यालय के शिक्षक को पुलिस ने जेल भेज दिया है। छेड़छाड़ के आरोप में पुलिस ने शिक्षक के विरुद्ध पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है। लोहाघाट थाने के प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि लोहाघाट विधानसभा के एक व्यक्ति ने थाने में तहरीर देकर एक सरकारी विद्यालय के शिक्षक पर कुछ दिन पहले कक्षा सातवीं की नाबालिग छात्रा के साथ छेडख़ानी का आरोप लगाए थे।

थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपित शिक्षक अर्जुन सिंह छतोला के विरुद्ध पोक्सो के तहत मामला पंजीकृत किया गया है। उन्होंने बताया कि शनिवार शाम को आरोपित शिक्षक को गिरफ्तार कर  न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। बताया कि सोमवार को न्यायालय में पीड़िता के 164 के बयान दर्ज कराए जाएंगे। मामले की जांच एसआई सुष्मिता राणा कर रही हैं। 

संबंधित समाचार