आगरा-वाराणसी वंदेभारत ट्रेन का नियमित संचालन शुरु...पहली बार कानपुर सेंट्रल पहुंचने पर पुष्प वर्षा कर किया स्वागत

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

आगरा-वाराणसी वंदेभारत का नियमित संचालन शुरु

कानपुर, अमृत विचार। बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था जिसमें आगरा कैंट-वाराणसी के मध्य वंदेभारत एक्सप्रेस भी शामिल थी। इस ट्रेन का नियमित संचालन शुरू हो गया। पहली बार कानपुर सेंट्रल स्टेशन ये ट्रेन पहुंची तो सहायक वाणिज्य प्रबंधक संतोष त्रिपाठी एवं उनकी टीम ने यात्रियों पर पुष्प वर्षा करके उनका स्वागत किया और ट्रेन में चल रहे स्टाफ को भी फूल देकर सम्मानित किया। 

कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर प्लेटफार्म संख्या 5 पर ये ट्रेन आई और निर्धारित समय 9.20 मिनट पर प्रस्थान किया। इस गाड़ी से आगरा कैंट से कानपुर कुल 24 यात्रियों ने यात्रा की जबकी 65  यात्रियों ने प्रयागराज एवं वाराणसी के लिए अपना टिकट आरक्षित कराया।

ये भी पढ़ें- कानपुर में 6 नए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के लिए मिला अनुदान...सीएसजेएमयू विवि में बेहतर शोध कार्य हो सकेगा

संबंधित समाचार