Bareilly News: ड्यूटी से गैरहाजिर मिलने पर SSP ने की कार्रवाई, हेड कॉन्स्टेबल निलंबित
बरेली, अमृत विचार : शराब पीकर ड्यूटी पर आने और बार-बार ड्यूटी से गैरहाजिर रहने पर थाना भोजीपुरा के हेड कॉन्स्टेबल उमेंद्र सिंह को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने निलंबित कर दिया।
उमेंद्र सिंह 21 सितंबर से गैरहाजिर चल रहा है। उसकी पहले भी ड्यूटी से गैर हाजिर रहने और शराब पीकर ड्यूटी पर आने की कई शिकायतें पहुंची थीं। उसकी विभागीय जांच के भी आदेश दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें- बरेली: नगर निगम को खटक रहा दशहरा मेला, तो क्या टूट जाएगी 100 साल पुरानी परंपरा
