पीलीभीत: ठिकाने बदल रहा हमलावर बाघ, 72 घंटे से आबादी के इर्द-गिर्द दस्तक, ग्रामीणों की मुश्किल में जान 

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

पीलीभीत, अमृत विचार: शारदा डैम के नजदीक ग्रामीण पर हमला करने वाला बाघ लगातार लोकेशन बदल रहा है। वन विभाग की टीमें उसकी लोकेशन ट्रेस करने में जुटी हुई है लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिल सकी है। ग्रामीण तीन दिन से बाघ की दहशत में है। खेतों पर भी काम करने जाने से डर लग रहा है।

पीलीभीत टाइगर रिजर्व के जंगल से बाहर निकलकर एक बाघ बीते सोमवार को शारदा डैम क्षेत्र में पहुंच गया था। सुबह सवेरे बाघ देखे जाने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया था। डैम की तलहटी में बसे ग्रामीणों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई थी। इस बीच बाघ ने डैम के सर्विस रोड पर खड़े नगरियाखुर्द कलां गांव निवासी सुजीत राय को घायल कर दिया था।

इसके बाद से बाघ की निगरानी को टीम लगी है, लेकिन वह लगातार लोकेशन बदल रहा है। गुरुवार को हमला करने वाला बाघ ढकिया ताल्लुके महाराजपुर गांव में आबादी के नजदीक पहुंच गया। बाघ देख ग्रामीणों होश उड़ गए। शोर पर भीड़ जमा हो गई। बाघ खेतों की तरफ चला गया। इसकी सूचना वन विभाग को दी गई। ग्रामीणों का आरोप है कि निगरानी के नाम पर वन विभाग की टीमें खानापूरी कर रही हैं।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: युवक की मौत के बाद हंगामा, पुलिस पर लापरवाही का आरोप, लगाया जाम 

संबंधित समाचार