Kanpur: 'उठाकर थाने ले गए तो चलने लायक नहीं बचोगे'...IIT के छात्र ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप, जानिए पूरा मामला

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। आईआईटी के छात्र ने पुलिस पर अभद्रता और धमकी देने का आरोप लगाकर एक्स पर पोस्ट की। छात्र ने पुलिस कमिश्नर और यूपी पुलिस से शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मुख्यालय से एसीपी कल्याणपुर को जांच के आदेश दिए गए हैं। यह घटना सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।  

25 सितंबर को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर इट्जसेनपाई नाम की आईडी से आईआईटी छात्र ने लिखा कि मैं और मेरा दोस्त एक पुराने दोस्त से मिलने गए थे। तभी चार पुलिस वाले आए। उन्होंने हम लोगों की वीडियो बनाई और जब पूछा तो दुर्व्यवहार शुरू कर दिया। गाली गलौज करने लगे। 

धमकी दी कि अगर उन्हें उठाकर थाने ले गए तो चलने लायक नहीं बचेंगे। इस पोस्ट को छात्र ने पुलिस कमिश्नर और यूपी पुलिस को टैग किया। यूपी पुलिस ने जवाब में जांच के आदेश दिए। एसीपी कल्याणपुर अभिषेक पांडेय ने बताया कि जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें- Kanpur: पार्षद पर घर में घुसकर किया जानलेवा हमला, सीसीटीवी में कैद हुए आरोपी, पुलिस ने शुरू की जांच

 

संबंधित समाचार