Kanpur: पार्षद पर घर में घुसकर किया जानलेवा हमला, सीसीटीवी में कैद हुए आरोपी, पुलिस ने शुरू की जांच

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। काकादेव थानाक्षेत्र में चुनावी रंजिश के चलते पिता-पुत्र ने साथियों के साथ मिलकर पार्षद के घर में घुसकर कुल्हाड़ी और चापड़ से जानलेवा हमला कर दिया। पुलिस ने घटनास्थल के पास से चापड़ और साबड़ बरामद किया है। पार्षद ने आरोपितों के खिलाफ काकादेव थाने में तहरीर दी है।

शास्त्री नगर निवासी वार्ड- 69 सरोजिनी नगर के पार्षद अरविंद यादव ने बताया कि शुक्रवार सुबह वह कार्यालय जाने के लिये निकल रहे थे। तभी पड़ोस में रहने वाले पिता-पुत्र गाली-गलौज करने लगे। जब उन्होंने विरोध किया तो आरोपियों ने साथियों के साथ कुल्हाड़ी और चापड़ से हमला कर दिया। शोर सुनकर मोहल्ले के लोग दौड़े तो सभी धमकाते हुए भाग निकले। 

बवाल की सूचना पर काकादेव प्रभारी निरीक्षक मनोज सिंह भदौरिया फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। हमला करने का सीसी फुटेज भी वायरल हो गया। पीड़ित पार्षद अरविंद का आरोप है कि आरोपित पिता-पुत्र उनसे चुनावी रंजिश रखते हैं। पुलिस ने बताया कि पार्षद की ओर से तहरीर मिली है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।ट

यह भी पढ़ें- Kanpur: 6 करोड़ लोगों ने पर्सनल लॉ बोर्ड से साधा संपर्क, वक्फ संशोधन बिल के विरोध में उठाई आवाज

 

संबंधित समाचार