पीलीभीत: धूमधाम से निकाली गई श्रीराम विवाह शोभायात्रा, पुष्पवर्षा से हुआ स्वागत

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

पीलीभीत, अमृत विचार। शहर के मोहल्ला तखान के परमठ मंदिर में आयोजित हो रहे श्रीरामलीला महोत्सव में बुधवार को धूमधाम से श्रीराम विवाह शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा के मार्ग पर मेले जैसा माहौल लगा और खिलौने आदि की दुकानें बनी। समाजसेवी अंशू जौहरी एडवोकेट, साधना जौहरी ने शाम करीब पांच बजे झंडी दिखाकर शोभायात्रा की शुरुआत कराई। 

श्री राम विवाह शोभायात्रा परमठ मंदिर से ड्रमंडगंज चौराहा, चौक बाजार, इमली चौराहा, साहूकारा, जमनी चौराहा, स्टेशन रोड, चावला चौराहा, गैस चौराहा, सुनगढ़ी, स्टेशन चौराहा होते हुए अरुण साहू के बाग पहुंची। 

यहां कुलगुरु वशिष्ठ, शतानंद ने दोनों कुलों की वंशावली बताकर प्रभु राम का सीता, लक्ष्मण का उर्मिला, भरत का मांडवी, शत्रुघ्न का श्रुतिकीर्ति के साथ वेद मंत्रोच्चार पूर्ण विवाह संस्कार संपन्न कराया। इसके पश्चात श्रीराम बारात नई बस्ती चौराहा, काला मंदिर, जाटों का चौराहा, बरेली दरवाजा, बड़ा गुरुद्वारा, जेपी रोड होते हुए परमठ मंदिर पर आकर संपन्न हुई।  

राम बारात में राम लक्ष्मण एक दिव्य सिंहासन पर, भरत शत्रुघ्न एक अलग सिंहासन , महाराज दशरथ और राजा जनक अलग अलग सिंहासन पर शोभायमान थे। भक्ति गीतों पर रंगशाला की छटा अलग बिखर रही थी। कई जगह भक्तों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत करते हुए भोग आरती की। भक्तों ने प्रभु राम लक्ष्मण और सीता के साथ ही सभी स्वरूपों को उतारकर भोग आरती करने के पश्चात प्रसाद का वितरण किया।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: अपराध समीक्षा बैठक में आईजी बोले- जनता से मधुर व्यवहार रखें पुलिसकर्मी, पूरी निष्ठा से करें काम

 

संबंधित समाचार