बरेली: इज्जतनगर स्टेशन को प्रथम पुरस्कार से किया सम्मानित

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल के प्रेक्षागृह में महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर मंडल रेल प्रबंधक रेखा यादव, अपर मंडल रेल प्रबंधक राजीव अग्रवाल ने गांधी और शास्त्री के चित्रों पर माल्यार्पण किया।
मंडल रेल प्रबंधक ने स्वच्छता पखवाड़े के दौरान हुई ड्राइंग, निबंध और क्विज प्रतियोगिताओं के प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। उन्होंने सर्वश्रेष्ठ स्टेशन के तहत इज्जतनगर स्टेशन को प्रथम और काठगोदाम स्टेशन को द्वितीय पुरस्कार से सम्मानित किया। सर्वश्रेष्ठ कार्यालय में इंजीनियरिंग विभाग के कार्यालय को प्रथम और सिग्नल विभाग के कार्यालय को द्वितीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय परिसर में नियंत्रण कक्ष के सामने स्थित स्काउट-गाइड के श्रीखंड वाटिका में अपर मंडल रेल प्रबंधक राजीव अग्रवाल समेत शाखा अधिकारियों ने पौधरोपण किया।

संबंधित समाचार