शारदीय नवरात्र में दूर होंगे कष्ट : मां शैलपुत्री के नाम से स्थापित है शैलानी माता मंदिर

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

बाराबंकी: अमृत विचार । बंकी ब्लॉक क्षेत्र के डल्लू खेड़ा स्थित गोमती के तट पर पौराणिक शैलानी माता का मंदिर बना हुआ है। जहां पर प्रत्येक पूर्णिमा के दिन मेला लगता है तथा माघ माह की पूर्णिमा को विशाल मेला लगता है। जिसमें सांस्कृतिक एवं धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन किए जाते हैं।

जहां  शारदीय नवरात्रि आरंभ होते ही मंदिर में रंगा पुताई साफ सफाई होकर तथा नवरात्रि के दिनों में विशेष आयोजन होते हैंं। श्रद्धालु प्रत्येक दिन के हिसाब से अलग-अलग नौ देवियों के रूप में पूजा अर्चना करते हैं। पर्यटन विभाग द्वारा शैलानी देवी मंदिर को प्रथम शैलपुत्री के रूप में माना जाता है। जनपद ही नहीं लखनऊ, सीतापुर, गोंडा, बहराइच अमेठी रायबरेली उन्नाव सहित आसपास के श्रद्धालु दर्शन को आते हैं।

जहां पर मंदिर पर प्रशासन द्वारा ट्रस्ट भी बनाया गया है। मंदिर पर माता रानी की इच्छा से नवरात्रि भर विशेष आयोजन एवं श्रद्धालुओं का भारी संख्या में आवागमन रहता है। उनकी इच्छा से ही मंदिर परिसर में अभरन प्राकृतिक रूप से निरंतर जलमग्न एवं जलधारा निकलती रहती है।

संबंधित समाचार