Kanpur: ग्रीनपार्क स्टेडियम को नहीं मिला कोई भी रणजी मैच, मैदान पर होंगे कर्नल सीके नायडू ट्राफी के सिर्फ 2 मैच

Kanpur: ग्रीनपार्क स्टेडियम को नहीं मिला कोई भी रणजी मैच, मैदान पर होंगे कर्नल सीके नायडू ट्राफी के सिर्फ 2 मैच

कानपुर, अमृत विचार। अक्टूबर माह से शुरू हो रही अंडर-23 कर्नल सीके नायडू ट्राफी में ग्रीनपार्क को सिर्फ दो मैच मिले हैं। रणजी ट्राफी का एक भी मुकाबला ग्रीनपार्क को नहीं मिला है। कर्नल सीके नायडू ट्राफी में ग्रीनपार्क को छत्तीसगढ़ व गोवा से सिर्फ दो मैचों की मेजबानी मिली है। 

अंडर-23 कर्नल सीके नायडू ट्राफी 13 अक्टूबर से शुरू हो रही है। जिसमें ग्रीनपार्क स्टेडियम को दो मैचों की मेजबानी मिली है। बीसीसीआई की इस सीजन के घरेलू प्रतियोगिताओं में ग्रीनपार्क को केवल यहीं दो मैच मिले हैं। वहीं सबसे प्रतिष्ठित रणजी ट्राफी का एक भी मुकाबला इस बार ग्रीनपार्क में नहीं खेला जाएगा। इस पर यूपीसीए के पदाधिकारियों का कहना है कि भेदभाव किया जा रहा है। 

मैच न मिलने का कारण लाल मिट्टी की पिच न होना बताया गया है, जबकि लखनऊ को मिले तीन मैचों में एक मैच जिस मैदान पर हो रहा है। वहां भी लाल मिट्टी की पिच नहीं है। रणजी ट्राफी में यूपीसीए को तीन मैचों की मेजबानी मिली है। 

जिसमें पहला मैच 11 अक्टूबर को बंगाल के खिलाफ इकाना में, दूसरा 18 अक्टूबर को अखिलेश दास स्टेडियम, तीसरा 13 नवंबर को कर्नाटक के खिलाफ इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। कर्नल सीके नायडू ट्राफी में यूपीसीए को चार मैचों की मेजबानी मिली है। जिसमें शुरुआत के दो मैच मेरठ और बाकी दो ग्रीनपार्क में खेले जाएंगे। ग्रीनपार्क में 8 नवंबर को यूपी-छत्तीसगढ़, 15 नवंबर को यूपी-गोवा की टीमें भिड़ेंगी।

यह भी पढ़ें- संभल: रोडवेज बस ने स्कूटी सवार दो भाइयों को रौंदा; एक की मौत, दूसरा गंभीर, अस्पताल में भर्ती

 

ताजा समाचार

एग्रीमेंट के नियमों के उल्लंघन पर फर्म होगी ब्लैकलिस्ट: सीएम योगी
पूर्व विधायक मधुबाला पासी के आवास से 22 लाख रुपये नकद और डेढ़ करोड़ का गहना चोरों ने किया पार, मुकदमा दर्ज
डॉ. सूर्यकान्त चुने गये एलर्जी जर्नल के Editor, गर्वनिंग काउंसिल के सदस्य बने डॉ. अजय वर्मा 
Kanpur: अस्पताल संचालक ने नर्स से किया रेप, पार्टी का बहाना देकर पीड़िता को बनाया शिकार
हाईकोर्ट से बरेली नगर आयुक्त को कार्यवाही के लिए मिला अतिरिक्त समय, जानें मामला
Kanpur में सीसामऊ विधानसभा उपचुनाव: सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी बोलीं- बुलाएंगे तो फिर जाऊंगी मंदिर...विधायक बनने पर कराऊंगी मंदिर का जीर्णोद्धार