मिर्जापुर: भीषण सड़क हादसा, ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्राली को मारी टक्कर, 10 की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

मिर्जापुर, अमृत विचार। यूपी के मिर्जापुर में भीषण सड़क हादसा हुआ है। जिसमें 10 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है।

बताया जा रहा है कि गुरुवार रात करीब 01 बजे थाना कछवां स्थित मिर्जामुराद कछवां वार्डर जीटी रोड पर एक दुर्घटना हुई है, जिसमें एक ट्रैक्टर-ट्राली पर 13 लोग सवार थे, यह ट्रैक्टर  जनपद भदोही से वाराणसी की तऱफ जा रहा था, पीछे से आ रहे तेज रफ्तार एक अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे यह भीषण हादसा हो गया। इस हादसे में दस लोगों की मौत हो गई।

घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया। ट्रैक्टर सवार 13 लोगों में से 10 लोगों की मौत की सूचना मिलने पर स्थानीय लोग आक्रोशित हो उठे। हालांकि मौके पर पुलिस ने स्थिति को संभाल लिया। वहीं इस हादसे में 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये जिनकों इलाज के लिए ट्रामा सेंटर (BHU) वाराणसी भेजा गया। ट्रैक्टर सवार सभी लोग जनपद भदोही से छत ढलाई का काम कर अपने घर मिर्जामुराद (जनपद वाराणसी) जा रहे थे । थाना कछवां पुलिस ने मृतकों के शव कों कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है।

दूसरी फोटो

मृतकों का नाम व पता

1. भानू प्रताप पुत्र हीरालाल उम्र करीब 25 वर्ष निवासी रामसिंहपुर मिर्जामुदार जनपद वाराणसी 
2. विकास कुमार पुत्र अखिलेश उम्र करीब 20 वर्ष निवासी रामसिंहपुर मिर्जामुराद जनपद वाराणसी
3. अनिल कुमार पुत्र हुबलाल उम्र करीब 35 वर्ष निवासी बीरबलपुर मिर्जामुराद जनपद वाराणसी
4.सूरज कुमार पुत्र हुबलाल उम्र करीब 22 वर्ष निवासी बीरबलपुर मिर्जामुराद जनपद वाराणसी
5.सनोहर पुत्र नन्दू उम्र करीब 25 वर्ष निवासी बीरबलपुर मिर्जामुराद जनपद वाराणसी
6.राकेश कुमार पुत्र कन्हैया लाल उम्र करीब 25 वर्ष निवासी बीरबलपुर मिर्जामुराद जनपद वाराणसी
7.प्रेम कुमार पुत्र महंगी उम्र करीब 40 वर्ष निवासी बीरबलपुर मिर्जामुराद जनपद वाराणसी
8.राहुल कुमार उर्फ टिल्लू पुत्र मुन्ना लाल उम्र करीब 26 वर्ष बीरबलपुर मिर्जामुराद जनपद वाराणसी
9.नितिन कुमार पुत्र दौलत राम उम्र करीब 22 वर्ष निवासी बीरबलपुर मिर्जामुराद जनपद वाराणसी
10.रोशन कुमार पुत्र दीनानाथ उम्र करीब 17 वर्ष निवासी बीरबलपुर मिर्जामुराद जनपद वाराणसी

घायलों का नाम व पता

1.आकाश कुमार पुत्र नन्दलाल उम्र करीब 18 वर्ष निवासी बीरबलपुर मिर्जामुराद जनपद वाराणसी 
2.जमुनी पुत्र सहती उम्र करीब 26 वर्ष निवासी बीरबलपुर मिर्जामुराद जनपद वाराणसी  
3.अजय सरोज पुत्र छब्बन उम्र करीब 50 वर्ष निवासी बीरबलपुर मिर्जामुराद जनपद वाराणसी

यह भी पढ़ें: Amethi : घर में घुसकर बदमाशों ने शिक्षक पत्नी और उसके दो बच्चों की गोली मारकर की हत्या

संबंधित समाचार