हल्द्वानी: आईटीआई गैंग का मुखिया सहित 11 गिरफ्तार, गैंगस्टर एक्ट में हुई कार्रवाई

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। आईटीआई गैंग की शहर में बढ़ रही वारदातों को देखते हुए पुलिस ने गैंग के ऊपर बड़ी कार्रवाई की है। गैंग के मुखिया सहित 11 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सभी आरोपियों में गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई की गई है। 

आईटीआई गैंग पर कार्रवाई करने के लिए सीओ नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में काठगोदाम थानाध्यक्ष विमल मिश्रा ने गैंग के सदस्यों की धरपकड़ शुरू की। थाना काठगोदाम में आईटीआई गैंग के मुखिया अंकित जायसवाल व अन्य पर धारा 2/3 गैंगस्टर के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था। त्वरित कार्रवाई के लिए पुलिस ने टीम गठित की और 11 अभियुक्तों पकड़ लिया।

इनमें गैंग का मुखिया अंकित जायसवाल (22) निवासी वार्ड नं0 12 रामपुर रोड शामिल है। इसके अलावा पुलिस ने पंकज चौहान (21) निवासी डहरिया सीएमटी कालोनी, भुवन सिंह बिष्ट (20) निवासी डालाकोटी कम्पाउंड, प्रियांशु सती (20) निवासी डहरिया सीएमटी कालोनी, फैसल पुत्र (20) निवासी वारसी कालोनी गौलागेट, मो. लारिफ सिद्दीकी (20) निवासी टनकपुर रोड राजपुरा, शोएब (20) निवासी जवाहरनगर, इरशाद (50) निवासी रानीबाग चौघानपाटा काठगोदाम, शाकिब (22) निवासी टनकपुर रोड बनभूलपुरा, अरबाज (22) निवासी वार्ड नंबर 15, फईम अहमद (37) निवासी वार्ड नंबर 15 बनभूलपुरा शामिल हैं। 

यह भी पढ़ें - हल्द्वानी में डेंगू के एक ही दिन में आए तीन मरीज, अक्टूबर में बढ़ रहा डेंगू का असर

संबंधित समाचार