रामपुर: शत्रु संपत्ति से जुड़े मामले में आजम और अब्दुल्ला वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हुए पेश, दोनों की रिमांड मंजूर

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

रामपुर, अमृत विचार। सीतापुर जेल में बंद सपा नेता आजम खां और हरदोई जेल में बंद उनके बेटे अब्दुल्ला आजम सोमवार को कोर्ट में वीसी के जरिए पेश हुए। जहां दोनों के रिमांड मंजूर हो गए। इस मामले की सुनवाई एमपी-एमएलए मजिस्ट्रेट कोर्ट में हो रही है।

सपा नेता आजम खां की घेराबंदी लगातार जारी है। पिछले दिनों शत्रु संपत्ति को खुर्द-बुर्द करने के आरोप से घिरे सपा नेता आजम खां व अब्दुल्ला आजम को पुलिस ने क्लीन चिट दे दी थी। जिस पर यह मामला शासन तक पहुंच गया था। इस मामले में शासन ने रामपुर के तत्कालीन पुलिस अधीक्षक अशोक शुक्ला के खिलाफ जांच बैठा दी थी और दोबारा विवेचना के आदेश दिए गए थे। 

एसपी ने इस मामले की विवेचना अपराध शाखा के इंस्पेक्टर नवाब सिंह को सौंपी थी। नवाब सिंह ने मामले की विवेचना करते हुए एक अक्तूबर को एमपी-एमएलए मजिस्ट्रेट कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया था। जिस पर कोर्ट ने सुनवाई करते हुए सपा नेता आजम खां और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम को व्यक्तिगत तौर पर तलब किया था। जिसमें दोनों वीसी के माध्यम से कोर्ट में पेश किए। जहां कोर्ट ने दोनों की रिमांड मंजूर कर ली है।

यह भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: दो युवकों की मौत से आक्रोशित भीड़ ने बस में लगाई आग, किया जमकर हंगामा

 

संबंधित समाचार