बहराइच: बैंक मित्र की पिटाई कर साढ़े नौ लाख की लूट, पुलिस ने शुरू की जांच

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

रात में वसूली कर घर आते समय बाइक सवार बदमाशों ने वारदात को दिया अंजाम

बहराइच, अमृत विचार। जनपद के नरोत्तमपुर गांव निवासी बैंक मित्र/स्पाइस मनी डिस्ट्रीब्यूटर मंगलवार रात 10 बजे के आसपास नकदी वसूलकर घर आ रहा था। तभी रास्ते में बाइक सवार तीन बदमाशों ने रोक कर युवक की पिटाई की। इसके बाद नकदी लेकर सभी फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

खैरीघाट थाना क्षेत्र के ग्राम नरोत्तमपुर निवासी अंकित कुमार मौर्या पुत्र दिनेश कुमार यूनियन बेहडा बाजार में संचालित बैंक ऑफ इंडिया के बैंक मित्र हैं। इसके अलावा स्पाइस डिस्ट्रीब्यूटर हैं। थाने में तहरीर देकर अंकित ने कहा है कि रात 10 बजे वह नानपारा में स्थित आरोहन कंपनी से 293263 रुपये, आरबीएल कंपनी से 279735 रुपये, फ्यूजन माइक्रोजन कंपनी से 258044 रुपये और यूनियन बैंक से एक लाख 20 हजार मिलाकर कुल नौ लाख 51 हजार रूपये लेकर वह बाइक से घर जा रहे थे।

रात 10.15 बजे बरदहा बाजार नहर पटरी के आपस बाइक सवार तीन अज्ञात बदमाश आए। सभी ने बाइक रुकवाकर उसकी सिर पर डंडा दे मारा। पिटाई के बाद नकदी भरा बैग लेकर सभी फरार हो गए। कुछ देर बाद होश आने पर उसने पुलिस को फोन कर सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच की। मौके से एक डंडा भी पुलिस ने बरामद किया है।

इस मामले में थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। केस दर्ज कर जांच की जा रही है। जांच के बाद केस दर्ज किया जायेगा। उधर घटना की जानकारी होने पर रात 12 बजे पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने पुलिस क्षेत्राधिकारी के साथ निरीक्षण कर घटना का जल्द खुलासा करने के निर्देश दिए हैं।

ये भी पढ़ें- बहराइच में इलाज के दौरान बालिका की मौत पर लापरवाही का आरोप : परिजनों का हंगामा

संबंधित समाचार