बरेली:दंगा नियंत्रण अभ्यास में खुल गई मुस्तैदी की पोल, बिना हेलमेट और बॉडी गार्ड के पहुंचे पुलिसवाले

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

कई पुलिस कर्मी तय समय सीमा से देर में पहुंचे, बिना हेलमेट और बॉडी गार्ड के ही पहुंच गए पुलिस कर्मी

बरेली, अमृत विचार। आगामी त्योहारों पर शहर में शांति व्यवस्था कायम रहे। इसके लिए पुलिस अधिकारी हर संभव प्रयास कर रहे हैं। इसी क्रम में मंगलवार रात करीब एक बजे एसपी सिटी मानुष पारीक ने शहर के तीनों सर्किल के क्षेत्राधिकारियों को सर्किल में आने वाले थानों के साथ बुलाया। किसी थाने की पुलिस समय पर पहुंची तो कहीं देर से। पहुंचने में महिला पुलिस कर्मी फिसड्डी रहीं।

एसपी सिटी मानुष पारिक ने रात 12 बजे सबसे पहले सर्किल तीन के थाना बारादरी और इज्ज्तनगर की पुलिस को वनखंडी नाथ मंदिर पर बुलाया। यहां एएसपी देवेंद्र कुमार सबसे पहले पहुंचे। इसके बाद थाना बारादरी के चीता व अन्य पुलिस कर्मी। इसके बाद एसपी ने सर्किल दो के क्षेत्राधिकारी और किला व सीबीगंज की पुलिस को मलूकपुर चौकी पर बुलाया। वहीं सबसे बाद में सर्किल प्रथम के सीओ पंकज श्रीवास्तव, कोतवाली, प्रेमनगर और कैंट पुलिस को चौकी चौराहा पर बुलाया। 

रिस्पांस टाइम सही रहा, लेकिन सुरक्षा का नहीं दिया ध्यान
एसपी सिटी के बुलाने पर सभी थानों के थाना प्रभारी और पुलिस कर्मी समय से पहुंचे। दूर के थानों में रिस्पांस टाइम में महज दो से तीन मिनट का अंतर रहा। लेकिन अधिकांश पुलिस कर्मियों ने अपनी सुरक्षा का ध्यान नहीं दिया। सभी पुलिस कर्मी बिना बॉडी गार्ड के मौके पर पहुंच गए। ये नहीं हेलमेट भी सिर पर नहीं थे। कोई निहत्था ही दौड़ा चला। अधिकांश पुलिस कर्मी बाइक हेलमेट लगाकर पहुंच गए, तो कुछ पुलिस कर्मी क्रिकेट का हेलमेट लगाकर मौके पर पहुंचे। इस पर एसपी सिटी ने सभी को समझाया। उन्होंने कहा कि दंगा नियंत्रण में पुलिस कर्मी तय सीमा पर मौके पर पहुंचे, लेकिन अपनी सुरक्षा का भी ध्यान रखे। क्योंकि जब अपनी सुरक्षा नहीं कर सकोगे तब दूसरों की क्या करोगे। देर से पहुंची महिला पुलिस कर्मियों को चेतावनी देकर माफ कर दिया। 

तार हटवाने के दिए निर्देश
चौकी चौराहा की चौकी के मुख्य दरवाजे पर बिजली के तार इधर उधर लटक रहे थे। एसपी सिटी मानुष पारीक की नजर उधर पड़ गई। तब उन्होंने थाना प्रभारी कोतवाली दिनेश कुमार शर्मा व चौकी इंचार्ज चौकी चौराहा को निर्देशित किया कि जल्द से जल्द इन तारों को हटवाकर गेट सही कराएं। एसपी सिटी ने चौकी के अंदर प्रकाश व्यवस्था भी दुरुस्त करने के निर्देश दिए।

ये भी पढ़ें - बरेली : शहामतगंज पुल को बनाया जाएगा स्मार्ट, दीवारों को सजाने का होगा काम

संबंधित समाचार