Unnao News: राहेमीन एक दिन की जिलाधिकारी तो खुशबू बनी एक दिन की एसपी...अधिकारियों ने छात्राओं को दी अपनी कुर्सिंया

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

मिशन शक्ति विशेष अभियान फेज-5 के तहत हुआ कार्यक्रम

उन्नाव, अमृत विचार। मिशन शक्ति विशेष अभियान फेज-5 के तहत महिला एवं बाल विकास विभाग उप्र द्वारा अक्टूबर से दिसम्बर माह तक आयोजित होने वाली गतिविधियों के अंतर्गत बीती पांच अक्टूबर को आयोजित हुई कला एवं निबन्ध प्रतियोगिता में अव्वल आने वाली राजकीय बालिका इंटर कालेज उन्नाव की इंटर की छात्रा राहेमीन को एक दिन का सांकेतिक जिलाधिकारी बनाया गया। 

News Unnao 2

इस दौरान छात्रा ने कलक्ट्रेट में डीएम की कुर्सी पर बैठकर लोगों की समस्याएं सुनीं। इसके अलावा छात्रा खुशबू चौरसिया को एक दिन का सांकेतिक पुलिस अधीक्षक बनाया गया। इस दौरान जिलाधिकारी गौरांग राठी व एसपी दीपक भूकर द्वारा दोनों छात्राओं को इन पदों के दायित्यों की जानकारी भी दी गई। जिससे देश व प्रदेश भर में बालिकाओं में संवैधानिक व प्रशासनिक पदों पर पहुंचने की प्रेरणा मिल सके।

ये भी पढ़ें- IIT Kanpur में PhD स्टूडेंट ने की आत्महत्या: सुसाइड नोट बरामद, इसका किया जिक्र...

संबंधित समाचार